India Rise Special
समस्तीपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, समाज सुधार अभियान का करेंगे शुभारंभ
समस्तीपुर। गुरुवार को बिहार के समस्तीपुर में सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे है। जहां सीएम नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के पांचवें पड़ाव का शुभारंभ करने वाले है।
समस्तीपुर में सीएम गुरुवार की सुबह 11 बजे हेलीकाप्टर से केंद्रीय विद्यालय ग्राउंड में पहुंचे है। जिसके बाद उन्होंने कई यहां विभिन्न दलों के नेताओं व स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पटेल ग्राउंड में पहुंचे।सीएम के इस दौरे में उनके साथ शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी हैं। यहां उन्होंने दरभंगा प्रमंडल के विभिन्न जिलों में आईं जीविया दीदियों के स्टालों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सीएम ने शराबबंदी व समाज सुधार के अन्य उपायों से जीवन में हुए बदलावों काे देखा। इसके बाद वे मंच पर पहुंच गए हैं।