India Rise Special

अंबाला में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया स्वीमिंग पूल और ब्वायज स्पोर्ट्स हास्टल का उद्घाटन

अंबाला : हरियाणा(Haryana) के अंबाला में आज सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने अंबाला वासियों को तीन बड़े तोहफे दिए है. छावनी में बने नए उपमंडल परिसर, अंबाला छावनी कार्यालय के अलावा वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम(Heroes Memorial Stadium) में नवनिर्मित आल वैदर स्वीमिंग पूल और ब्वायज स्पोर्ट्स हास्टल का सीएम खट्टर ने उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्य के गृह मंत्री अनिल विज(Anil Vij) , सांसद रतनलाल कटारिया(Ratanlal Kataria) आदि भी कार्यक्रम में शामिल रहे.

ये भी पढ़े :- रोहतक में ग्रीष्मावकाश के बाद खोले जा रहे निजी विद्यालय, स्कूल प्रशासन के खिलाफ होगी ये कार्यवाही

हालही में अंबाला में 5 जून से खेलो इंडिया यूथ गेम्स(Khelo India Youth Games) का आगाज होना जा रहा है, जबकि इससे ठीक एक दिन पहले सीएम मनोहर लाल जिला को 86 करोड़ रुपये के तीन प्रोजेक्टों की सौगात दिया। वार हीरोज स्टेडियम में बने अंतरराष्ट्रीय स्तर के आल वैदर स्वीमिंग पूल सहित स्पोर्ट्स हास्टल व लघु सचिवालय का उद्घाटन किया।

31.37 करोड़ लागत से तैयार हुआ आल वैदर स्वीमिंग पूल

अंबाला कैंट के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में 31.37 करोड़ की लागत से आल वैदर स्वीमिंंग पूल का निर्माण किया गया है। अंतरराष्ट्रीय मापदंड के आधार पर पचास मीटर का यह पूल है, जबकि इसके साथ ही पच्चीस मीटर का वार्मअप पूल भी तैयार किया गया है। इस पूल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकता है। हरियाणा में अपनी तरह का यह पहला पूल है।

ये भी पढ़े :- ब्रेकिंग: गाजियाबाद में मंकीपॉक्स की दस्तक?, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

13 करोड़ की लागत से तैयार हुआ स्पोर्ट्स हास्टल

वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम के सामने ही स्पोर्ट्स हास्टल का निर्माण 12.88 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इस में फुटबाल अकादमी के खिलाडिय़ों को ठहराया गया है, जबकि अंबाला में किसी भी प्रतियोगिता के लिए आने आफिशियल सहित खिलाडिय़ों के ठहरने का प्रबंध भी इस में हो सकता है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: