
कांग्रेस सांसद के घर पीएम रैली का आमंत्रण देने पहुंचे सीएम जयराम, प्रतिभा सिंह ने कह डाली ये बात
शिमला। हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) के शिमला(Shimla) के रिज मैदान में आयोजित होने वाली 31 मई को आयोजित होने जा रही पीएम मोदी(PM Modi) की रैली के लिए तैयारी जोरो पर है. जिसके लिए सीएम जयराम ठाकुर घर-घर जाकर लोगों को आमन्त्रण दे रहे. इसी दौरान सीएम जयराम(CM Jairam) के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज रविवार सुबह कांग्रेस सांसद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) के घर होलीलाज में निमंत्रण देने पहुंच गए। उन्होंने प्रतिभा व उनके विधायक पुत्र विक्रमादित्य(Vikramaditya) को पीएम की रैली में शामिल होने का आमन्त्रण दिया.
इस दौरान उन्होंने ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को रैली में आने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री के इस तरह से घर-घर जाकर निमंत्रण देने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सवाल खड़े किए हैं और भाजपा पर सीएम पद की गरिमा को गिराने के आरोप लगाए हैं, प्रतिभा सिंह ने कहा कि, ”यह पहली बार हो रहा है कि मुख्यमंत्री को घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण देने पड़ रहे हैं।’
ये भी पढ़े :- अस्पताल में भर्ती हुए सपा नेता आजम खान
लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ही गलियों में घुमा कर निमंत्रण देने में लगाया गया है जो कि मुख्यमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि, ”मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें भी निमंत्रण दिया है और वह गेट पर आए थे तो उन्हें अंदर आने के लिए कहा तो वह अंदर आए और बैठकर काफी समय तक बातें भी की।”