सीएम ने जारी किया आदेश, शादी व सार्वजनिक कार्यक्रम में सिर्फ 25 लोगों की अनुमति
उत्तराखंड में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कई अहम कदम उठा रहे हैं जिसके चलते उन्होंने कोष से आशा कार्यकत्रियो को एक-एक हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शादी व सामाजिक कार्यों में सख्ती बढ़ाते हुए अधिकतम लोगों की संख्या 25 की जाए।
मिली जानकारी की माने तो मुख्यमंत्री ने इसकी आदेश आज शाम को जारी कर दी है यानी अब शादी और सार्वजनिक समारोह में केवल 25 लोग शामिल हो सकेंगे। वहीं बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी बाजार खुलने के समय को जिलाधिकारी अपने अनुसार घटा सकते हैं।
हेल्पलाइन की बढ़ाई संख्या
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 104 के अतिरिक्त सीएम हेल्पलाइन और पुलिस विभाग के कॉल सेंटर में फोन लाइनों की संख्या बढ़ाई जाए। कॉल सेंटर और हेल्पलाइन पूरी तरह से सक्रिय रहें और बेड, इंजेक्शन सम्बंधी जानकारी भी अपडेट रहें। इतना ही नहीं उन्होंने ऑक्सीजन के सिलिंडरों की संख्या बढ़ाने के लिये हर सम्भव कोशिश की जाए। इसमें विभिन्न संगठनों, उद्योगों की सहायता भी ली जा सकती है।