पेट्रोल डीजल की घटती कीमत पर सीएम गहलोत नाखुश, कहा – राजस्थान सरकार को होगा 1200 करोड़ का नुकसान
जयपुर : लम्बे समय से बढती जाती पेट्रोल – डीजल की कीमतों से परेशान जनता को राहत दिलाने के लिए केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी लायी है। इसके साथ ही राजस्थान में पेट्रोल 9 रुपए 55 पैसे और डीजल 7 रुपए 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। यदि बात करें राजस्थान में वर्तमान कीमत की बात करें तो, पेट्रोल प्रति लीटर की कीमत घटकर 108 रुपए 48 पैसे और डीजल की कीमत 93 रुपए 72 पैसे तक पहुंच गई है।
ये भी पढ़े :- राहत : उत्तराखंड में घटे पेट्रोल – डीजल के दाम, जानिए क्या है वर्तमान कीमत
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कही ये बात
वही जहाँ जनता ने सुकून की सांस ली है , वही राजस्थान के सीएम गहलोत इस फैसले से नाखुश नजर आए है. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि, ”केन्द्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने से राज्य सरकार का पेट्रोल पर 2.48 रुपए प्रति लीटर एवं डीजल पर 1.16 रुपए प्रति लीटर वैट भी कम होगा। ऐसे में राज्य सरकार को प्रतिवर्ष करीब 1200 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इससे पहले भी आम जनता को राज्य सरकार ने राहत देने के लिए वैट में कटौती की थी, जिससे राज्य सरकार को 6300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। पूर्व की और अब नई कटौती जोड़कर राज्य सरकार को साढ़े सात करोड़ का नुकसान होगा।”
ये भी पढ़े :- हरियाणा में भीषण गर्मी की वजह से बढ़ी मरीजों की संख्या, संसाधनों की कमी की वजह से लोगों को हो रही दिक्कतें
केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की दरों में कमी की है। इसके बाद राजस्थान में पेट्रोल 9 रुपए 55 पैसे और डीजल 7 रुपए 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। दरों में कटौती के बाद जयपुर में पेट्रोल 108 रुपये 48 पैसे और डीजल 93 रुपए 72 पैसे प्रति लीटर उपभोक्ताओं को मिलेगा। अब राजस्थान में पेट्रोल प्रति लीटर की कीमत घटकर 108 रुपए 48 पैसे और डीजल की कीमत 93 रुपए 72 पैसे तक पहुंच गई है। पूर्व में दो बार की गई वैट की कमी से राज्य को 6300 करोड़ रुपये की राजस्व हानि हुई थी। आज की कटौती को जोड़कर राज्य को करीब 7500 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की राजस्व हानि होगी।