
बढ़ती महंगाई को लेकर सीएम गहलोत ने केंद्र पर साधा निशाना, कहीं दी ये बात
राजस्थान । देश मे बढ़ती महंगाई को देखते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, आजादी के अमृत महोत्सव को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के लिए याद रखा जाएगा”। केंद्र पर यह तंज गहलोत ने ट्विटर अकाउंट के जरिये किया है।
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, यदि ऐसे ही पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल व सब्जियों की कीमत बढ़ती थी तो उसे देखकर ऐसा लगता है कि मोदी सरकार ने जनता को महंगाई का ‘दिवाली उपहार’ दिया है। इससे पहले की सरकारें कोशिश करती थीं कि फेस्टिवल पर महंगाई कम से कम हो जिससे आमजन हंसी-खुशी से पर्व मना सकें।
इसके आगे सीएम गहलोत ने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि “दीवाली से सिर्फ तीन दिन पहले व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के दाम 266 रुपये बढ़ाकर मोदी सरकार ने दिवाली पर मिठाइयां महंगी करने का इंतजाम कर दिया है। पेट्रोल 116 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 108 रुपये प्रति लीटर हो गया है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर एक साल में 598 रुपये से 305 रुपये बढ़कर 903 रुपये हो गया है।”
इसके आगे गहलोत ने लिखा कि, “राजस्थान सरकार ने बच्चियों को मुफ्त स्कूटी का वितरण किया ताकि वे सुविधा से स्कूल आ सके, लेकिन अब बच्चियां मोदी सरकार से पूछ रही है इतना महंगा पेट्रोल खरीदे कहां से?”