India Rise Special
यूक्रेन से उत्तराखंड लौटे छात्रों से सीएम धामी ने की मुलाकात, बोले- सुरक्षित पहुँचाया जाएगा घर
उत्तराखंड। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बीच भारत लौट रहे उत्तराखंड के छात्रों से सीएम धामी ने मुलाकात की। सीएम ने मौजूदा अधिकारियों से यूक्रेन में अन्य फंसे उत्तराखण्ड के छात्रों के संबंध में भी जानकारी ली।
सीएम द्वारा यूक्रेन से लौटे लोगों के लिए ठहरने एवं खाने की व्यवस्था की गई है। दिल्ली से छात्रों को गंतव्यों तक लाने की व्यवस्था राज्य की ओर से की गई है। इस अवसर पर स्थानिक आयुक्त पर स्थानिक आयुक्त डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम, अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा, उत्तराखण्ड सदन के मुख्य व्यवस्थाधिकारी रंजन मिश्रा उपस्थित थे।