India Rise Special

कुमाऊं दौरे पर लोगों से मिलकर सीएम धामी ने दिलाया मदद का भरोसा

उत्तराखंड। मौसम का कहर झेल रहे उत्तराखंड के कुमाऊँ के लोगों से रूबरू होने व उनकी तकलीफों को करीब से देखने के लिए सीएम धामी आज कुमाऊँ के दौरे पर है। सीएम चंपावत अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में आपदा पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही सीएम जिले के अधिकारियों के भेंट कर सुरक्षा और बचाव को लेकर बात चीत करेंगे। दौरे में  सबसे पहले चम्पावत जाकर सीएम ने तेलवाडा तेज बारिश के कारण जान गंवाने वाले परिवारों से मिलकर उनसे संवेदना व्यक्त की है और आपदा पीड़ितों से कहा कि, ” सरकार उनकी पीड़ा को समझती है। इस मुश्किल घड़ी में सरकार पीड़ितों एवं आम जनमानस के साथ खड़ी है। सरकार की तरफ से पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि जनपद में आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की कार्रवाई की जाए।”

सर्किट हाउस में सीएम धामी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

इसके बाद सर्किट हाउस में सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ मे बैठक की है। इस बैठक में अधिकारियों से सीएम ने कहा कि, राहत और बचाव कार्य मे लापरवाही न बरतें। इसके साथ राहत व बचाव के काम मे थोड़ा रफ्तार लाई जाए। आपदा राहत कोष के जरिये लोगो को राहत दी जाए। इसके साथ ही सीएम ने निर्देश जल्द ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राशन की व्यवस्था की जाए। इसके साथ निर्देश दिए कि आपदा से निकलने के लिए उपकरणों की आवश्यकता है तो उपकरणों को तुरंत खरीदा जाए, इसके साथ ही जिन परिवारों को विस्थापित किया जाना है उनके लिए स्थान का जल्द से जल्द चयन करें।  उन्हें विस्थापित की जाने की कार्रवाई जल्द से जल्द की जानी चाहिए।

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: