राहुल से अस्पताल में मिले सीएम भुपेश बघेल
छत्तीसगढ़ में कई कोशिशों के बाद बोरवेल में फंसे राहुल को सुरक्षित निकाल लिया गया है. बोरवेल से बाहर निकाले जाने के बाद राहुल को अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।
राहुल को मेडिकल टीम की देखरेख में रखा गया है। अपोलो अस्पताल में राहुल की हालत पर नजर रखी जा रही है. वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राहुल से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राहुल और उनके परिवार से मुलाकात की। उन्होंने राहुल के इलाज पर गंभीरता से ध्यान देने और बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के भी निर्देश दिए।
हमारा बहादुर राहुल साहू हौसला और हिम्मत का पर्याय है।
आज उससे मिलने गया, उसकी माँ और परिवारजनों से मिला।
चिकित्सकों की टीम उसकी अच्छे से देखभाल कर रही है।
उसका इलाज, उसकी पढ़ाई का इंतजाम सरकार करेगी।सबकी दुआओं और सामूहिक प्रयास से यह संभव हो सका।
🏥 अपोलो अस्पताल, बिलासपुर pic.twitter.com/naWvHlv0p5
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 15, 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, ‘हमारे बहादुर राहुल साहू साहस और धैर्य के पर्याय हैं। आज उनसे मिलने गए, उनकी मां और परिवार से मिलने गए। डॉक्टरों की टीम उनकी अच्छी तरह से देखभाल कर रही है। उनके इलाज और शिक्षा की व्यवस्था सरकार करेगी। यह सभी की प्रार्थना और सामूहिक प्रयासों से संभव हुआ है। अपोलो अस्पताल, बिलासपुर।