सीएम बघेल ने बीआरओ की सूची न जारी करने पर लगायी फटकार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस की बैठक बुलाई थी। प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में सीएम बघेल ने मोहन मरकाम को काफी कुछ बताया। उन्होंने मोहन मरकाम से पूछा कि मंजूरी के एक पखवाड़े बाद भी बीआरओ की सूची क्यों जारी नहीं की गई। सीएम बघेल ने आगे कहा कि क्लोज्ड रूम ब्लॉक राष्ट्रपति तय कर रहे हैं। अगर उसने कपटपूर्ण इरादे से ऐसा किया होता तो वह पीसीसी की अगली बैठक में नहीं आते। राजीव भवन में हुई मासिक बैठक में पुनिया व प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
एआईसीसी ने राज्य में संघों के चुनाव के लिए बीआरओ की सूची को मंजूरी दे दी है। हालांकि सूची अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। उसके बाद अब कहा जा रहा है कि प्रखंड अध्यक्ष का फैसला चुपचाप किया जा रहा है। कुछ अधिकारियों ने मामले को सीएम बघेल के संज्ञान में लाया था।
बैठक के दौरान सीएम बघेल ने प्रदेश अध्यक्ष मरकाम से पूछा कि बीआरओ की सूची आज तक मीडिया में क्यों नहीं छापी गई। उन्होंने कहा कि बिना चुनाव प्रक्रिया पूरी किए प्रखंड अध्यक्षों के नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने पूछा कि बूथ समितियों को सूचित क्यों नहीं किया गया, विनोद वर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।