साक्षात्कार के जरिए होगी यूपी के विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की नियुक्ति
गोरखपुर। यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए सभी राज्य विश्वविद्यालयों में साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा। उससे पहले की सभी प्रक्रियाएं मात्र स्क्रीनिंग ही होंगी। चयन प्रक्रिया को लेकर अब्दुल कलाम आजाद तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की तरफ से असमंजस की स्थिति जताई गई।
राजभवन के अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता की तरफ से भेजे खत में कहा गया कि दो चरण में चयन प्रक्रिया सम्पन्न होगी। पहले चरण में स्क्रीनिंग और दूसरे चरण में साक्षात्कार संपन्न होगा। 140 अंक की स्क्रिनिंग की प्रक्रिया होगी।
100 नंबर अकादमिक इसमें करियर के हाेंगे। लिखित परीक्षा का 40 अंकों के लिए आयोजन होगा। चयनित अभ्यर्थियों को स्क्रिनिंग के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। 30 अंक का साक्षात्कार होगा। उम्मीदवारों को अध्यापन क्षमता तथा कंप्यूटर ज्ञान के आधार पर 20 अंक इसमें से दिए जाएंगे।
इस पत्र की काफी चर्चा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय तथा मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में भी हो रही। इन दिनों नियुक्ति की दोनों ही विश्वविद्यालयों में प्रक्रिया चल रही है।
शिक्षक भर्ती के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय में आवेदन मांगे गए हैं पद विज्ञापित करने की तैयारी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में है। अभ्यर्थी व विश्वविद्यालय प्रशासन अब तक सभी को यह लग रहा था कि नियुक्ति अंतिम और दूसरे चरण के अंकों को मिलाकर की जाएगी