हिमाचल प्रदेश में आठवीं की छात्रा ने फांसी से लटक की आत्महत्या, वजह जान रह जाएंगे हैरान
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कक्षा आठ में पड़ने वाली नाबालिग छात्रा ने फांसी के फंदे से लटकर जान दे दी। यह पूरी घटना लक्कड़ बाजार चौकी के साथ लगने वाले पगोग गांव की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आठवीं कक्षा में पड़ने वाली किशोरी घर के आंगन में अपने भाई व चचेरे भाइयों के साथ खेल रही थी। बीते शनिवार की शाम को बच्ची अपने कमरे में गई थी। देर शाम परिजनों से जब कमरा खोला, तो बिटिया को फांसी पर लटका देख उनके होश पाख्ता हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिवार वालो को दे दिया गया है। आत्महत्या की वजह की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बहरहाल सदर थाना पुलिस आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है। सूत्रों के मुताबिक नाबालिग जिद्द कर रही थी उसे पहले खेलने दिया जाए। इससे नाराज होकर वह वापिस घर चली गई, हालांकि ऐसा ब्यान दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस फारेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।