भूकंप के झटकों से हिल उठा शहर, नेपाल था केंद्र
लखनऊ: लखनऊ से लगभग 262 किमी दूर नेपाल में शुक्रवार की रात आए भूकंप के झटकों का असर प्रदेश के कई जिलों में रहा। लखनऊ से उत्तर पूर्व में नेपाल भूकंप का केंद्र था। इसकी तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूट दर्ज की गई। यह तीव्र श्रेणी का भूकंप था। नेपाल में देर रात भूकंप ने तबाही मचाही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप की जद में आने से 129 लोगों की मौत हो गई। प्राकृतिक आपदा में कई इमरातें भी ढही, हादसे में दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में कराया गया भर्ती।
वहीं, उत्तर भारत में तेज भूकंप से धरती कांप उठी। दिल्ली एनसीआर समेत यूपी और बिहार में भूकंप के झटके महसूस हुए। 6.4 तीव्रता के भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से भागे। लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कौशांबी, बस्ती, बलिया, कानपुर, बाराबंकी, गाजियाबाद, सिद्धार्थनगर में लोग घरों से बाहर निकले। अयोध्या, मिर्जापुर, गोरखपुर, बरेली, अमेठी में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। हालांकि, किसी भी जनपद से जनहानि की कोई भी सूचना नहीं मिली है।