चंकी पांडे ने बेटी अनन्या की शादी को लेकर किया ये खुलासा, कही ये बड़ी बात
सभी माता-पिता को अपने बेटी के जन्म के बाद से ही उसकी शादी की चिंता होने लगती हैं। चाहे बेटियां कितनी भी पढ़ लिखकर अपना नाम काम लें। ऐसे में अब आप अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे को ही देख लीजिए, उन्हें भी अपने बेटी अनन्या की शादी की चिंता सताने लगी है। इस दौरान चंकी ने अपनी बेटी की शादी को लेकर खुलकर अपनी राय रखी है।
बता दें कि चंकी पांडे एक इंटव्यू के दौरान अपनी बेटी अनन्या पांडे की शादी पर खुलकर बातें की। आज के दौर में अनन्या बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। ऐसे में चंकी पांडे ने कहा कि, ‘मुझे लड़कों के लिए बहुत बुरा लगता है क्योंकि मैं अपनी बेटियों को जानता हूं। उन्हें संभालना आसान नहीं है। मैं उन्हें जीवन भर संभालता रहा हूं। मेरा मतलब है, हां मेरी बेटियों को अपने पिता से बेहतर होना है। मैंने हमेशा अपनी बेटियों को लाड़ प्यार से रखा है और हमेशा उन्हें बहुत, बहुत हाई स्टैंडर्ड्स और बेस्ट की उम्मीद करने के लिए कहा है।’
शादी में विश्वास रखती है बेटियां
चंकी पांडे ने इंटव्यू के दौरान यह भी कहा कि, उनकी बेटियां शादी में विश्वास करती है क्योंकि उन्होंने हमेशा अपने आसपास ऐसे रिश्ते देखे हैं जो हमेशा प्यार से भरे हैं। बहरहाल बताते चलें कि अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गहराइयां को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, फैंस बेसब्री से इस फिल्म को लेकर इंतजार कर रहे हैं।