
चित्रकूट : हिंदू एकता महाकुंभ का हुआ शुभारंभ
इस महाकुंभ में महंत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भारी संख्या में प्रमुख साधु संत
चित्रकूट:उत्तर प्रदेश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में हिंदू एकता महाकुंभ का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेने पहुंचे।
गौरतलब है कि कार्यक्रम में शामिल होने संघ प्रमुख चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्हें भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच कार्यक्रम स्थल ले जाया गया। वही इस महाकुंभ में महंत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भारी संख्या में प्रमुख साधु संत एवं देश की प्रमुख हस्तियां मौजूद होंगी।
कार्यक्रम के संयोजक अचार रामचंद्र दास ने इस महाकुंभ में हिंदुओं की आबादी भेद मिटाकर एक मंच पर लाना बताया वही जनसंख्या नियंत्रण कानून, लव जिहाद जैसे महत्वपूर्ण विषयों सहित हिंदू आस्था से जुड़े 12 महत्वपूर्ण बिंदुओं की चर्चा होगी वही बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीतिक है।
कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि मुख्यमंत्री एक संत के बताओ ही आमंत्रित हैं इस महाकुंभ में कुमार विश्वास पद्मश्री मालिनी अवस्थी रूपा गांगुली कोलकाता मनोज तिवारी दिल्ली आशुतोष राणा भाई केलावा रमन रेती के सन ऑफ लिविंग के संस्थापक रविशंकर साध्वी ऋतंभरा और ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद के अलावा तमाम सारे संत मौजूद रहेंगे।