चित्रकूट: उप मुख्यमंत्री ने भगवान कामतानाथ के किये दर्शन, कहा- अखिलेश को दें सद्बुद्धि
विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बौखलाए अखिलेश यादव को भगवान कामतानाथ सद्बुद्धि दे।
उत्तर प्रदेश अनेकानेक एक्सप्रेसवे प्रदेश बन गया- केशव
चित्रकूट: भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय मंथन शिविर में आज शामिल होने गए केशव प्रसाद मौर्य भगवान का नगरी के दर्शन किया और परिक्रमा लगाने के बाद भगवान कामतानाथ से कामना की कि अखिलेश यादव को सद्बुद्धि दें।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता पर एक ट्वीट किया था जिस पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पलटवार किया।
बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
भाजपा की तीन दिवसीय मंथन शिविर में आज शामिल होने पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने सुबह भगवान कामतानाथ के दर्शन और परिक्रमा की। वहीं उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बौखलाए अखिलेश यादव को भगवान कामतानाथ सद्बुद्धि दे। किसने कहा कि अखिलेश को लगता था धरती पर केवल एक ही मनुष्य जो लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे बना दिया उत्तर प्रदेश अनेका नेक एक्सप्रेसवे प्रदेश बन गया जो उनको बर्दाश्त नहीं हो रहा है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से बुंदेलखंड के लोगों के चेहरे में मुस्कान और खुशी देखने को मिल रही है क्योंकि बुंदेलखंड में जो लोग पहले जमीन 50,000 बीघा नहीं लेते तो आज 50,00000 का खरीद रहे।
इससे पहले भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, सांसद आरके सिंह पटेल, वरिष्ठ नेता देव त्रिपाठी, उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष ओम केसरवानी समेत कई लोगों ने कामदगिरि परिक्रमा लगाई।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि यह तो गनीमत है कि पाबंदी के बावजूद हाथी की सपा के बनाए मजबूत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर विचरण कर रहे हैं कहीं गलती से बुंदेलखंड पर चले गए होते तो गुणवत्ता का मारा वह बेचारा इनका वजन नहीं सह पाता वह खुद खंडित होता और यह चोटिल होते।