स्वतंत्रता दिवस पर चिराग ने पिता को किया याद, सभी युवाओं से की ये अपील !
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चिराग पासवान ने ट्वीट कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। जिसमें उन्होंने इस अवसर पर अपने स्वर्गीय पिता रामविलास पासवान को भी याद करते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनके साथ बिताए क्षणों को याद किया।
पटना : बिहार की सत्ता में लोजपा और जेडीयू दोनों के चलते बिहार का पारा चढ़ा रहता है और माहौल गरमाया रहता है। लोक जनशक्ति पार्टी लोजपा में दोनों चाचा-भतीजे में फूट पड़ने के बाद पार्टी में उदासीनता छाई हुई है। जिनमें इस समय लोजपा के बिगड़ते हालातों को देखते हुए चिराग पासवान सबसे ज्यादा तनाव में है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चिराग पासवान ने ट्वीट कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। जिसमें उन्होंने इस अवसर पर अपने स्वर्गीय पिता रामविलास पासवान को भी याद करते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनके साथ बिताए क्षणों को याद किया और कहा की आज पापा मेरे साथ नहीं है उनकी कमी बहुत खलती है, लेकिन मुझे विश्वास है कि उनका आशीर्वाद मेरे साथ है।
साथ ही चिराग पासवान ने इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने के साथ ही स्वतंत्रता दिलाने वाले देश के वीर सपूतों को भी नमन किया।
साथ ही इस मौके पर चिराग पासवान ने राजनीति का हल्का सा तड़का लगा ही दिया। उन्होंने इस मौके पर देशभर के युवाओं से उनके साथ खड़े होने की अपील की। ताकि बिहार को विकास के क्षेत्र में अग्रसर किया जा सके। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे तमाम युवा साथी एकजुट होकर, एक साथ आकर संकल्प लें कि हम सभी मिलकर एक साथ एक ऐसे प्रदेश का निर्माण करे,जो भ्रष्टाचार से आजाद हो, और जहां बेरोजगारी और गरीबी जैसे कुछ ना हो।
साथ ही बिहार की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बिहार की कई सारी खामियां गिना दी और बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा । उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा बिहार का है इसे हम सबको मिलकर सही करना है।
यह भी पढ़ें: जेईई मेन परीक्षा के चौथे चरण की एडमिट कार्ड इस सप्ताह हो सकता है जारी, जानें कैसे होगा चेक