केंद्र की मोदी कैबिनेट में मंत्री बन सकते है चिराग पासवान – सूत्र
हालांकि अभी चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से और ना ही बीजेपी की तरफ से इसके आधिकारिक पुष्टि की जा रही
पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे और जमुई से लोकसभा सांसद चिराग पासवान नवरात्र में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाद में पितृपक्ष खत्म होने के बाद चिराग पासवान मोदी कैबिनेट में है शामिल होंगे। आपको बता दें कि हालांकि अभी चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से और ना ही बीजेपी की तरफ से इसके आधिकारिक पुष्टि की जा रही है लेकिन रामविलास पासवान की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के द्वारा बीजेपी और चिराग पासवान के बेहतर संबंध का हवाला देते हुए इशारों इशारों में इस बात का सारा जरूर कर दिया है।
IPS Transfer: यूपी में 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देखें सूची …
आपको बता दें कि राजू तिवारी ने कहा कि बीजेपी और एनडीए के हम लोगों के पुराने संबंध रहे वर्ष 2014 और 19 में हम लोग एक साथ रहे लेकिन 2013 में नीतीश कुमार एनडीए से अलग हुए फिर 17 में वापस आए हमारे नेता चिराग पासवान ने एनडीए के शीर्ष नेतृत्व को सावधान किया था कि नीतीश कुमार भरोसे के काबिल नहीं है।
चिराग गुट के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री बनेगा या नहीं या नहीं बता सकता लेकिन इतना तो है कि बीजेपी ने हमारे नेता के साथ अपने अच्छे संबंधों को दिखाने की कोशिश की। रही बात मंडल में शामिल होने की तो बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व और खुद चिराग पासवान तय करेंगे।