चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने नियुक्त किया नया कमांडर, भारतीय सीमा पर रखेगा नजर
भारत और चीन के बीच तनाव जारी है। ये तनाव पिछले साल मई से चल रहा है। दोनों देशों ने कई जगहों अपने सैनिकों को वापस बुला लिया हैं, लेकिन अभी भी कई सैनिकों की तैनाती है। इस बीच चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने भारत के साथ लगी सीमाओं पर निगरानी रखने वाली जनमुक्ति सेना (पीएलए) की वेस्टर्न थियेटर कमान का नया कमांडर नियुक्त किया है। नए कमांडर का नाम जनरल वांग हेईजियांग है।
खबरों के मुताबिक, सोमवार रात सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और केन्द्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी ने वांग तथा चार अन्य सैन्य अधिकारियों को जनरल की रैंक पर पदोन्नति की है। चीन में सैन्य सेवा में कार्यरत अधिकारियों के लिए ‘जनरल’ सर्वोच्च रैंक होता है।जुलाई में राष्ट्रपति शी ने जनरल श्यू क्विलियांग को वेस्टर्न थियेटर कमान का प्रमुख बनाया था। अब उनकी नई भूमिका क्या होगी। इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
उनसे पहले यह जिम्मेदारी पिछले साल दिसंबर में जनरल झांग श्यूदांग को दी गई थी। जनरल वांग दिसंबर 2019 से अब तक तिब्बत सैन्य जिले के प्रमुख थे। पूर्वी लद्दाख में पिछले महीने भारत और चीन के बीच गतिरोध होने के बाद से जनरल वांग वेस्टर्न थियेटर कमान के प्रमुख का पद संभालने वाले चौथे कमांडर हैं।
यह भी पढ़ें- पंजशीर प्रांत पर तालिबान की हूकुमत, गवर्नर ऑफिस समेत कई जगह फहराया अपना झंडा