चीन करेगा अफगानिस्तान की मदद, विदेश मंत्री ने की अमेरिका से बात
अफगानिस्तान में हो रही बर्बरता को देखकर हर किसी को गुस्सा और वहां के लोगों के लिए दया की भावना जाग रही है। कई देश भी जुबानी मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी ने ठोस कदम नहीं उठाया है। पाकिस्तान के साथ मिलकर चीन ने भी तालिबान को काफी सिर चढ़ाया है, जिसका नतीजा सबके सामने है।
अब चीन ने अपनी चाल बदल दी है और वह अफगानिस्तान की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है। यह कितना सच और झूठ है आने वाले समय में तो पता चल ही जाएगा।
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने इस बात की जानकारी दी है। विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ फोन पर बातचीत की और अफगानिस्तान को लेकर सहयोग करने पर सहमति दी। चीन ने कहा है कि वह अफगानिस्तान में गृहयुद्ध को रोकने और देश को फिर से आतंकवाद की पनाहगाह बनने से रोकने के लिए अमेरिका के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है।
चीन, अमेरिका के साथ संपर्क और संवाद के लिए तैयार है, यह सुनिश्चित किया जा सके कि अफगानिस्तान में कोई नया गृहयुद्ध या मानवीय आपदा न हो तथा वह आतंकवाद का किला और शरणस्थली में नहीं बदले।
गौरतलब है कि 20 साल पहले भी अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा था। लेकिन अमेरिका की मदद से वहां इनका शासन खत्म कर दिया गया, लेकिन जैसे ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी सेना को वापस बुलाने का आदेश जारी किया। वैसे ही देश में तालिबान ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए। आज हालात सभी के सामने हैं।
यह भी पढ़ें– अमेरिका भेजेगा अफगानिस्तान में एक हजार सैनिक, करेंगे काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा