
बच्चों को लगनी चाहिए कोरोना वैक्सीन तो बूढ़ों को लगा दी – बीडी कल्ला
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है ऐसे में राजनेता भी बेतुकी बयानबाजी करते नहीं थक रहे, आपको बता दें कि राजस्थान सरकार के ऊर्जा और जल मंत्री बी डी कल्ला ने कोरोना वायरस बचाव के लिए लगाए जा रहे टीके को लेकर अजीब बयान दिया है, जिसके बाद से ही वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.

टीकाकरण नीति पर की टिप्पणी
राजस्थान के ऊर्जा एवं जल मंत्री ने देश में केंद्र सरकार की टीकाकरण नीति पर टिप्पणी की उन्होंने कहा कि देश में टीकाकरण की नीति बहुत गलत है यह पहले बच्चों को लगना चाहिए फिर जवानों को और फिर बूढ़ों को. उन्होंने कहा- ‘बताइये टीका सबसे पहले किसको लगना चाहिए? ये बच्चों को लगना चाहिए लेकिन बच्चे अभी तक बचे हुए हैं। बूढ़ों को वैक्सीन पहले लगा दी। मैंने बूढ़ों को खुद कहते सुना है कि मैं तो बूढ़ा हूं मर जाउंगा कोई बात नहीं, पहले मेरे पोते को लगाओ और बेटे को।’
यह भी पढ़े : राजस्थान : दूसरी लहर में पहली बार 500 से कम मामले हुए दर्ज
कल्ला द्वारा दिए गए बयान पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने उन्हें घेरा उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘श्रीमान बीडी कल्ला जी के टीकाकरण की नीति पर नये विचार सुनिये! वैक्सीन की खरीद से लेकर बर्बादी तक, लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाली हर तरह की राजनीति करने के बाद अब इनका अगला कदम बच्चे, बूढ़े और जवान में किसको लगनी चाहिए और किसको नहीं पर टिक गया है।’