
टीम यूपी को मुख्यमंत्री की बधाई, कहा- जल्द मलेरिया और कालाजार मुक्त होगा उत्तर प्रदेश
मलेरिया पर भी होगा प्रभावी नियंत्रण
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। साथ ही इंसेफेलाइटिस, संचारी रोग उन्मूलन पर भी ध्यान केंद्रित है। इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने उच्चस्तरीय टीम-09 के साथ बैठक की और उचित दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि नियोजित प्रयासों से इंसेफेलाइटिस पर प्रभावी नियंत्रण के बाद अब संचारी रोगों के उन्मूलन में उत्तर प्रदेश ने एक और बड़ी सफलता प्राप्त की है। हाल के परिणाम बताते हैं कि प्रदेश में मलेरिया और कालाजार रोग समाप्ति की ओर है।
मलेरिया पर भी होगा प्रभावी नियंत्रण
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रति 1,000 की जनसंख्या पर एक से भी कम लोगों में मलेरिया की समस्या देखी गई, जबकि कालाजार रोग 22 चिन्हित ब्लॉक में हर 10,000 की आबादी में एक से कम लोगों में ही देखा गया है। यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि टीम यूपी को बधाई। बहुत जल्द हमारा प्रदेश कालाजार मुक्त हो जाएगा और मलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण भी हो जाएगा।
कालाजार के बारे में
कालाजार एक संक्रमण बीमारी है, जो परजीवी लिश्मैनिया डोनोवानी के कारण होती है। अगर समय पर इसका इलाज न कराया जाए तो यह जानलेवा बन सकती है। यह संक्रमण बालू मक्खी से होता है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है। इसके लक्षणों की बात करें तो यदि किसी को दो हफ्ते से ज्यादा से बुखार हो, उसकी तिल्ली और जिगर बढ़ गया हो और इलाज से ठीक न हो रहा हो तो उसे कालाजार हो सकता है। वहीं, पोस्ट कालाजार डरमल लिश्मैनियासिस (PKDL) एक त्वचा रोग है, जो कालाजार के बाद होता है।