
वाराणसी में आज होगा मुख्यमंत्री सम्मेलन का आयोजन, सीएम धामी करेंगे काशी विश्व नाथ का लोकार्पण
देहरादून। सोमवार को सीएम धामी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सीएम वाराणसी में आयोजित मुख्यमंत्री सम्मेलन में भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में राज्य में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके साथ मंगलवार को वह भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अयोध्या का दौरा भी कर सकते हैं।
सोमवार को सीएम धामी वाराणसी के लिए रवाना होंगे। इसके साथ ही कैबिनेट के कुछ सदस्यों के साथ वे वाराणसी भी जाएगें। मुख्यमंत्री सम्मेलन में उत्तराखंड में शुरू की गई केंद्रीय योजनाओं और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। जिसको लेकर सीएम के साथ शासन के वरिष्ठ अधिकारी जाएगें। बीते रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की थी। समीक्षा के दौरान संबंधित विभागीय सचिवों ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से योजनाओं की प्रगति के बारे में अवगत कराया।