TrendingUttar Pradesh
मुख्यमंत्री की घोषणा, प्रदेश के बुजुर्गों को 1 जनवरी से मिलेगी दोगुनी पेंशन
एक दिसंबर से ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा
लखनऊः यूपी की योगी सरकार 11 लाख बुजुर्गों को 1 जनवरी से दोगुनी पेंशन देने जा रही है। पहले ये 500 रुपये हर महीने थी। जिसकी घोषणा अनुपूरक बजट में योगी सरकार कर चुकी है। यूपी के 86 लाख बुजुर्गों और निराश्रित महिलाओं को 1 जनवरी से एक हजार रुपये पेंशन दी जाने लगेगी। वहीं, 11 लाख दिव्यांगों को एक दिसंबर से ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। सभी दिव्यांगों को एक-एक हजार रुपये पेंशन मिलेगी। इनको अभी 500 रुपये पेंशन मिलती थी। इसका शासनदेश भी जारी हो चुका है।
आपको बता दें कि योगी सरकार ने अनुपूरक बजट में पेंशन बढ़ाए जाने की घोषणा की थी। समाज कल्याण विभाग के शासनादेश में बताया गया कि कोविड महामारी के दौरान महंगाई, मुद्रा स्फीति संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अभी 56 लाख बुजुर्गों को लाभ मिल रहा है। महिला कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव अनीता की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया कि 20 लाख निराश्रित महिलाओं को पेंशन देने के लिए 425.25 करोड़ की अतिरिक्त राशि लगेगी। इसकी व्यवस्था पुनर्विनियोग से की होगी। वहीं, अपर मुख्य सचिव, दिव्यांग कल्याण हेमंत राव ने भी आदेश जारी कर दिया।