
मुख्यमंत्री योगी का आगरा दौरा आज, 487 करोड़ रुपये की योजनाओं की देंगे सौगात
गोरखपुर से खेरिया हवाई अड्डे आएंगे इसके बाद मैनपुरी जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रबुद्ध जन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
आगरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज एक दिवसी आगरा दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह 487.67 करोड पर की योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान अट्ठासी पर योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे साथी तार घर मैदान में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन व जनसभा को संबोधित करेंगे। राजकीय वायुयान से मुख्यमंत्री दोपहर 1:00 बजे गोरखपुर से खेरिया हवाई अड्डे आएंगे इसके बाद मैनपुरी जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रबुद्ध जन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
विभिन्न योजनाओं के लिए लगाए गए हैं सिलावट
बता दें कि जनपद आगरा में नगर विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सड़क की ₹219 की खातिर योजनाओं का शिलान्यास अवकाश के लिए तार घर मैदान में शिलापट लगाए गए।₹268 की 17 योजनाओं का लोकार्पण होगा जिनमें जीवनी मंडी पर दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत निर्मित सॉर्बेट का आश्रय गृह ताजगंज में पेयजल आपूर्ति के लिए स्मार्ट मीटर छात्राओं के आवास सड़क व भवन निर्माण आदि कार्य शामिल है।
मदरसा छात्रों को झटका ! आठवीं कक्षा तक नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति
तैयारी में जुटा प्रशासन
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर 3 दिन से प्रशासन तैयारियों में जुटा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जनपद में चारों तरफ रंगाई पुताई और सफाई का कार्य जारी है। ताजनगरी के तार घर मैदान पर भव्य मंच सजाया गया है पूरा पंडाल भगवा रंग में नजर आ रहा है।