Uttar Pradesh

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएँगे मुख्यमंत्री योगी, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर(Gorakhpur) जाएंगे। सीएम गोरखपुर में रामगढ़ताल स्थित गोरखपुर विकास प्राधिकरण के कॉरपोरेट पार्क में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (Rajarshi Tandon Open University) के क्षेत्रीय कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे।

सीएम योगी शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम योगी गीता प्रेस जाएंगे। जहां पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे। राष्ट्रपति 4 जून को गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे।

ये भी पढ़े :- हाट के ठाठ…, दलेर मेहंदी के गीतों से सजेगी आज की शाम….

राष्ट्रपति आगमन की तैयारियों का लेंगे जायजा

इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री गीता प्रेस ( Geeta Press) जाएंगे और चार जून को राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जायजा लेंगे। यहां से मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर में वह अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर सकते हैं। मुख्यमंत्री सोमवार की सुबह सात बजे जनता दर्शन कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

मगहर जा सकते है राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द(Ram Nath Kovind) पांच जून 2022 को मगहर जाएंगे। वह यहां पर महान संत कबीर के समाधि और मजार स्थल का दर्शन कर मत्था टेक सकते हैं। यहां पर पर्यटन के दृष्टिकोण से पूर्ण कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :- ‘मन की बात’ कार्यक्रम में आज PM मोदी ढोलक कारोबारियों से करेंगे बात

नौकायन पर लाइट एंड साउंड शो का आनन्द लेंगे राष्ट्रपति

गीताप्रेस में चार जून को आयोजित राष्ट्रपति के कार्यक्रम में 350 लोग शामिल हो सकते हैं। 20 फीट चौड़ा व 32 फीट लंबा मंच बनाया जाएगा। गीताप्रेस के अतिथि गृह में सेफ हाउस बनाने पर विचार चल रहा है। बीएसएनल के अधिकारियों ने पहुंचकर सेफ हाउस का जायजा लिया। वहां हाट लाइन की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: