
वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, सुफलाम कार्यक्रम में किसानों को करेंगे संबोधित
टेंट सिटी ले जाने की योजना है फिर काशी विश्वनाथ धाम में पूजन दर्शन करेंगे।
वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। झांसी सीएम योगी एयरपोर्ट से बीएचयू हॉल पहुंचे यहां वह तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सुखराम में किसानों को संबोधित करेंगे। सुखराम कार्यक्रम में भाग लेने के बाद भी टेंट सिटी की तैयारियों को देखने जाएंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री को अस्सी घाट से वोट के जरिए टेंट सिटी ले जाने की योजना है फिर काशी विश्वनाथ धाम में पूजन दर्शन करेंगे।
वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, सुफलाम कार्यक्रम में किसानों को करेंगे संबोधित
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर से पूजा राजन करने के बाद सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा के साथी प्रदेश में होने वाले जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के बारे में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे यहां से सड़क मार्ग सेवक बीएचयू के लिए रवाना हुए। जानकारी के मुताबिक वह सड़क मार्ग से अस्सी घाट जाएंगे अस्सी घाट से मोटर बोट सेवा टेंट सिटी की तैयारियों का जायजा लेंगे।