
आजमगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, अमित शाह के आगमन से पहले लिया तैयारियों का जायजा
13 नवंबर को राज्य विश्वविद्यालय के फ्रांस का कार्यक्रम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों होना है
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे हैं लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत एक बार फिर 13 नवंबर को राज्य विश्वविद्यालय किस लेने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने आजमगढ़ पहुंचे। बता दें कि 13 नवंबर को राज्य विश्वविद्यालय के फ्रांस का कार्यक्रम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों होना है
गौरतलब है कि अमित शाह के दौरे से पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ का दौरा किया। इस दौरान दोनों जिला अध्यक्षों ने आजमबांध पर बने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया। अमीषा के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों और जिलाधिकारी के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।
अकबरपुर जनसभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री
10 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में होने वाली जनसभा के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अकबरपुर जनसभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अकबरपुर में काफी भूमि है यहां पार्किंग की भी व्यवस्था है यहां 3 दिन 100 मीटर भूमि की पार्किंग मिल रही है यहां पर वहां आसानी से खड़े हो सकते हैं।