
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी ने दी विन्रम श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत तमान नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
लखनऊ : देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा है। आज यानी 16 अगस्त 2020 को देश के पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की द्वितीय पुण्यतिथि है। 16 अगस्त 2018 को उनका देहांत हो गया था।
उनकी गिनती देश की सियासत के उन चंद नेताओं में होती है जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे। उन्हें हमेशा ही सभी पार्टियों से भरपूर प्यार मिला । देश के सभी नेता और देश की जनता उनको याद कर रही है।
देश के पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत तमान नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पूर्व मुख्यमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा- प्रखर राष्ट्रवादी, लोकप्रिय नेता, भारत की राजनीति में अपने आचरण से लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना करने वाले राजर्षि, पूर्व पीएम, ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी बाजपेई जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र नमन।
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने के आरोप में बीजेपी ने हटाए तीन जिलों के अध्यक्ष