दो दिन के दौरे पर मुख्यमंत्री योगी, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
सोमवार की देर शाम तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं जारी हो सका मगर उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर रखी हैं।
गोरखपुर : दो दिन के दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की दोपहर 1 बजे गोरखपुर आएंगे। वह यहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ ही प्रभावित लोगों को खाद्यान्न सामग्री भी वितरित करेंगे। साथ ही महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन की तैयारियां भी देखेंगे।
आपको बता दे कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 अगस्त को गोरखपुर आ रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ यहां अधिकारियों के साथ बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। सोमवार की देर शाम तक सीएम योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं जारी हो सका मगर उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर रखी हैं।
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री गोला एवं सहजनवां में बाढ़ से प्रभावित नागरिकों को राहत सामग्री वितरित करने भी जा सकते हैं। मुख्यमंत्री राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा व सत्यापन भी कर सकते हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पिपरी एवं तरकुलही ग्राम में सूबे के पहले आयुष यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने के साथ ही वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
साथ ही मानीराम के सोनबरसा में महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय का लोकार्पण कर वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल होंगी। राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर भी जा सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार को जनता दर्शन के बाद वे राजधानी लखनऊ रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद बोले- मुलायम और अखिलेश यदि बाबूजी के अंतिम दर्शन कर लेते तो धूल जाते पाप