![](/wp-content/uploads/2022/10/yo-1.jpg)
मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश वासियों को दीं भाई दूज और गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं…
भाई बहन किसने और अटूट विश्वास के प्रतीक स्नातक परंपरा के वहां पावन पर्व भैया दूज की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई।
आज दोपहर 3.35 से है भाई दूज का मुहूर्त
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी (cm yogi) आदित्यनाथ में देशवासियों को भाई बहन किसने प्रेम के प्रति भाईदूज (bhai dooj) की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी।
मंत्री योगी आदित्यनाथ ने टूटकर कहा कि भाई बहन किसने और अटूट विश्वास के प्रतीक स्नातक परंपरा के वहां पावन पर्व भैया दूज की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई। प्रेम समर्पण और कट्टरता कारण क्या पर सभी के जीवन पार खुशियां लाएं यही कामना है।
Goverdhan Puja 2022: गोवर्धन पूजा आज, स्वाति नक्षत्र का अद्भुत संयोग
साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोवर्धन पूजा की बधाई देते हुए कहा कि प्रकृति प्रेम हुआ परोपकार की भावना से पूर्ण गोवर्धन पूजा की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। लोक आस्था का यह पर्व सभी के जीवन में 9 ऊर्जा व बंधुओं का संचार करें हर-हर धन-धान्य से परिपूर्ण हो प्रभु श्रीकृष्ण से यही कामना है।