मुख्यमंत्री योगी हुए फुली वैक्सीनेटेड, जनता से की अपील-जीत का टीका लगवाएं
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई । उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा दी। उन्होंने लिखा, ”आज स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त कर मन प्रफुल्लित है ।
आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीन का यह ‘सुरक्षा कवच’ सभी नागरिकों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है। आप सब लोग भी अपना क्रम आने पर अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’ तभी कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।”
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 मई को सिविल अस्पताल में ही कोविड वैक्सीन की अपनी पहली डोज ली थी । सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र सुंदरियाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि सिविल अस्पताल में अब तक 83000 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है ।
यह लखनऊ में किसी भी अस्पताल में लगाई जाने वाली कोविड वैक्सीन की सबसे अधिक डोज है । इस पर मुख्यमंत्री योगी ने सिविल अस्पताल प्रबंधन की तारीफ की ।
मुख्यमंत्री योगी ने हॉस्पिटल के निदेशक से पूछा कि आपके यहां वैक्सीन की कोई कमी तो नहीं है या और कोई समस्या हो तो बताइए । इस पर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र सुंदरियाल ने उन्हें बताया कि, वैक्सीन पर्याप्त संख्या में मिल रही है और अलग-अलग बूथ बनाकर सभी का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है ।
किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है । वैक्सीन लगवाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब आधे घंटे तक ऑब्जरवेशन रूम में बैठे रहे। इसके बाद वहां से रवाना हो गए ।
यह भी पढ़ें: बैंक में एक से अधिक अकाउंट होने पर हैं कई नुकसान, यहाँ जानें कैसे बंद कर सकते हैं बिना जरूरत वाला अकाउंट ?