मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरा कल से
उत्तर प्रदेश के द्वारा कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड जाएंगे। करुणा काल के दौरान अपने पिता आनंद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कल से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड जाएंगे। उत्तराखंड दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ लंबे समय के बाद अपने पैतृक गांव जाएंगे जहां वह अपने मां से निभाया हुआ वादा पूरा करेंगे। तीन दिवसीय दौरे के दौरान कल उत्तराखंड पहुंचने के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण करेंगे।
IPL 2022: राजस्थान से भिड़ेगा कोलकाता, जानिए पिच की रिपोर्ट और मौसम की स्थिति
गौरतलब है कि अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल देहरादून पहुंचेंगे इसके बाद 4 मई को वह अपने पैतृक गांव जाएंगे। उत्तराखंड दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 मई को हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का उद्घाटन करेंगे इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान परिसंपत्तियों के बंटवारे में हिस्से में आए अलकनंदा होटल को उत्तराखंड को समर्पित कर सकते हैं।