
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर की घोषणाओं की बारिश
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आठ नए सरकारी कॉलेजों का वादा किया। उन्होंने सात डिग्री कॉलेजों को पीजी कॉलेजों में अपग्रेड करने का भी वादा किया।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं शनिवार को शासकीय स्नातकोत्तर (पीजी) कॉलेज, रायपुर मालदेवता में विज्ञान खंड के उद्घाटन के अवसर पर की। उन्होंने कहा कि देहरादून शहर, हरिद्वार शहर (भूपटवाला), हल्द्वानी शहर, गदरपुर उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा में दन्या , पौड़ी में कलजीखाल और खिर्सू और चमोली में देवल में नए सरकारी कॉलेज खोले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मुनस्यारी (पिथौरागढ़), गैरसैंण (चमोली), कपकोट (बागेश्वर), सोमेश्वर, हल्दुचौद (नैनीताल), लक्सर (हरिद्वार) और थलिसैन (पौड़ी ) के सरकारी कॉलेजों को पीजी कॉलेजों में अपग्रेड किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अंडरग्रेजुएट और पीजी कॉलेजों में क्रमश: 50 और दस शिक्षक पद सृजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में एक वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल तथा आधुनिक लेक्चर हॉल का निर्माण किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति (एनईपी) के मद्देनजर एक प्रसिद्ध शिक्षाविद् की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा।
अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि उनकी सरकार काम के समाधान और निपटान पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जन शिकायतों को सुनने को कहा गया है। सीएम ने कहा कि सरकार रोजगार पैदा करने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर ध्यान दे रही है।
ये भी पढ़े :- CM योगी ने छह बाढ़ ग्रस्त जिलों का किया दौरा, किया मुआवजे का एलान