India Rise Special

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए की 205 करोड़ के पैकेज की घोषणा

पुष्कर सिंह धामी की उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों  का मनोबल बढ़ाने के लिए और दोनों वेव के दौरान उनके द्वारा किए गए निस्वार्थ काम के फलस्वरूप सबको प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है। कोरोना वारियर्स सम्मान कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ये घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के अधिकारियों, डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मीय ने दिन-रात अपनी जान की बाजी लगाकर लोगो की जान बचाई। मुख्यमंत्री की इस घोषणा का लाभ लगभग 61 हजार कर्मचारियों को मिलेगा।

  • अगले पांच महीनों तक आशा फसिलिटेटर एवं आंगनवाड़ी कर्मियों को 2 हजार रूपए प्रतिमाह।
  • ग्रुप सी एवं डी कर्मियों को 3 हजार रूपये।
  • डॉक्टरों को 10 हज़ार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • 1200 आशाओं को टेबलेट दिए जायेंगें।

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वो उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है।  हरिद्वार और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए भी 70-70 करोड़ रुपए जारी किए गए है।

इस दौरान उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, “महामारी की दूसरी लहर के दौरान उन्होंने हमारे प्रियजनों को बचाने के लिए कड़ी मेहनत की।”

इस बीच स्वास्थ्य विभाग के सचिव पंकज पांडे ने कहा कि राज्य में 320 कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं, जबकि ऑक्सीजन सपोर्ट बेड 673 से बढ़कर 6572, आईसीयू बेड 216 से बढ़कर 1655 कर दिए गए है। उन्होंने ये  भी जानकारी दी कि उत्तराखंड में भी अब ऑक्सीजन प्लांट की संख्या 24 हो चुकी है।

सरकार ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि 205 करोड़ के पैकेज से 61 हज़ार स्वास्थ्य कर्मी को फायदा होगा। साथ ही प्रदेश के 1 लाख 90 हजार लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा दी जाएगी और प्रदेश के लगभग 1 लाख 21 हजार लोगों को होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बम दी जाएगी।

ये भी पढ़े :- उत्तराखंड को प्रथम स्थान पर लाने के लिए प्रदेश की जनता का सहयोग जरूरी-CM धामी

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: