
TrendingUttar Pradesh
मुख्यमंत्री ने की खनन विभाग की जमकर तारीफ,कहा- खनन क्षेत्र की संख्या में दोगुनी वृद्धि करें
अवैध खनन और उसके परिवहन पर रोक लगाने का प्रयास किया गया है।
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने खनन विभाग के कार्यों की जमकर तारीफ की है। सीएम ने कहा कि, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने बीते सालों में सराहनीय कार्य किया है। विभाग ने अधिक से अधिक तकनीकी के उपयोग से अवैध खनन और उसके परिवहन पर रोक लगाने का प्रयास किया गया है। इसे और बढ़ाने की आवश्यकता है।
सीएम योगी ने ये भी कहा कि, 6 महीने में प्रदेश के बुंदेलखंड और पूर्वांचल की प्रमुख नदियों की तकनीकी संस्था से मिनिरल मैपिंग कराकर नए खनन क्षेत्रों को जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में शामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा दो साल में प्रदेश के बाकी बचे जिलों की मिनरल मैपिंग करें और उपखनिजों के खनन क्षेत्र की संख्या में दोगुनी वृद्धि करें।
सीएम योगी ने कहा कि, अवैध खनन और परिवहन की शिकायतें दर्ज कराने के लिए निदेशालय स्तर पर 24×7 कॉल सेंटर की स्थापना की जाए। जिससे अवैध खनन करने की शिकायतें तत्काल मिल सकें। खनन प्रशासन में आवश्यक पदों के सृजन के साथ प्रतिनियुक्ति पर पुलिसकर्मियों की तैनाती करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर प्रवर्तन सेल का गठन करें।
प्रदेश के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में खनन अभियंत्रण का स्नातक कोर्स प्रारम्भ करने के लिए प्राविधिक शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित किया जाना चाहिए। रेल के माध्यम से उपखनिजों के परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे, आपूर्तिकर्ता और कार्यदायी संस्थाओं के मध्य समन्वय स्थापित करें।