![मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना](/wp-content/uploads/2021/07/मुख्यमंत्री-मेधावी-विद्यार्थी-योजना.jpg)
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना: जानें क्या है इस योजना में खास और कैसे कर सकते हैं इसमें आवेदन
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के जरिए मध्य प्रदेश सरकार ऐसे मेधावी छात्र/छात्राओं को ग्रेजुएशन प्राप्त करने में सहायता मिलेगी जो पैसे की कमी या आर्थिक स्थिति मैं परेशानी के कारण ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त नहीं कर पाते हैं।
हमारे देश में ऐसे आज बहुत सारे छात्र हैं जो बहुत ही मेधावी व प्रतिभाशाली हैं मगर पैसे की कमी या आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे छात्र उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। प्रदेश में उत्पन्न इन परेशानियों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का शुभारंभ किया है।
इस योजना के जरिए मध्य प्रदेश सरकार ऐसे मेधावी छात्र या छात्राओं को ग्रेजुएशन प्राप्त करने में सहायता मिलेगी जो पैसे की कमी या आर्थिक स्थिति मैं परेशानी के कारण ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त नहीं कर पाते हैं।
आज की अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे इच्छुक उम्मीदवार इस योजना में अपना नाम दर्ज करा सकता है। इस योजना के लिए उम्मीदवार की पात्रता क्या होनी चाहिए और उम्मीदवार को कौन से दस्तावेज इस योजना में आवेदन करने के लिए इस्तेमाल करना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी इस योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे सभी मेधावी छात्र और छात्राओं को ग्रेजुएशन में सहायता प्रदान की जाती है। जो छात्र/छात्रा माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70% अंक प्राप्त किया हो या जिन्होंने CBSE या ICSE द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त किया हो। ऐसे छात्र छात्राओं को प्रदेश सरकार इस योजना के द्वारा सहायता प्रदान करती है।
ऐसे सभी मेधावी छात्र छात्राओं को ग्रेजुएशन की शिक्षा के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए शिक्षण शुल्क प्रदेश सरकार के द्वारा दिया जाएगा और साथ ही उनको कई प्रकार की सब्सिडी और सरकारी सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।
योजना के लाभ
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत प्रदेश के सभी मेघावी छात्र और छात्राओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।
प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70 फ़ीसदी या उससे ज्यादा मार्क्स प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके आगे की पढ़ाई के लिए खर्च राज्य सरकार के द्वारा दिया जाएगा।
CBSE या ICSE बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85% या इससे ज्यादा मार्क्स प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं के ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए शिक्षण शुल्क राज्य सरकार के द्वारा चुकाया जाएगा।
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को स्कॉलरशिप भी प्रदान किया जाएगा।
योजना के लिए पात्रता
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की इच्छा रखने वाले छात्र छात्राओं को माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की इच्छा रखने वाला उम्मीदवार मूल रूप से मध्य प्रदेश का निवासी होने के साथ ही उसके परिवार की वार्षिक आय ₹600000 से कम होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार के पास उसका आधार कार्ड, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, 10वीं या 12वीं कक्षा का मार्कशीट, कॉलेज यूनिवर्सिटी से प्राप्त प्रवेश प्रमाण पत्र के साथ ही उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो उसके पास मौजूद होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार के सामने इस योजना का होम पेज खोलकर आएगा। जहां उम्मीदवार को एप्लीकेशन का एक विकल्प दिखाई देगा। जैसे ही उम्मीदवार इस विकल्प पर क्लिक करेगा उसके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
उम्मीदवार को उस आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को अच्छे से भरना होगा। जानकारी दर्ज करने के बाद उसे एक बार अच्छे से चेक कर ले और फिर चेक फॉर वेरीफिकेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को सबमिट एप्लीकेशन का विकल्प चुनना होगा। जिसके बाद उम्मीदवार को एक यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा। जिसके जरिए उम्मीदवार इस पोर्टल पर लॉगिन कर पाएगा।
यह भी पढ़ें: अलग-अलग जगहों पर बादल फटने से आयी बाढ़ के कारण 8 लोगों के मरने की आशंका