आमजन के लिए मुख्यमंत्री ने शुरू की ‘उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना ‘
विधानसभा चुनाव से पहले योजनाओं और जनता को लुभाने के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों उद्घाटन का सिलसिला जोरों पर
उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योजनाओं और जनता को लुभाने के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों उद्घाटन का सिलसिला जोरों पर है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम जनमानस के विकास कार्यों में भागीदार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना शुरू करने की घोषणा की है।
इस योजना के अंतर्गत गांव में होने वाले विकास कार्यों में हर व्यक्ति की सीधे हिस्सेदारी का मौका मिलेगा जिसमें कुल लागत का 50 फीसद राज्य सरकार देगी जिसमें शेष 50 फीसद व्यक्ति को अपने पास से वाहन करना होगा। इसके बदले में व्यक्ति के द्वारा किए गए कार्य की परियोजना का नामकरण व्यक्ति के इच्छा अनुसार उसके परिजनों रिश्तेदारों या गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति के नाम पर किया जा सकेगा। इसके बारे में मुख्यमंत्री ने ग्राम विकास और पंचायती राज विभाग को इस योजना की औपचारिक शुरुआत के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुए कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और जिला पंचायतों में हाटमिक्स व फुल डे रिक्लेमेशन पद्धत से बनी सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास कर रहे थे । इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मातृभूमि योजना एक अच्छा प्रयास हो सकती है इसके लिए उन्होंने इस दौरान अपनी बात को रखा है।
इस योजना के अंतर्गत गांवों में स्वास्थ्य केंद्र आंगनवाड़ी पुस्तकालय स्टेडियम व्यामशाला जिम पशु नस्ल सुधार केंद्र फायर स्टेशन आज की स्थापना हो सकेगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत के अध्यक्ष व सदस्यों से संवाद करते हुए पंचायतों को आत्मनिर्भर होने की जरूरत बताएं उन्होंने कहा पंचायतों के पास संपत्ति है साधन है जरूरत है तो नए विचार और स्वावलंबन की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए एक विशिष्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए जिसके अंतर्गत लोगों को आगे बढ़ाया जा सके और पंचायतों से विकास का मॉडल तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।