मुख्यमंत्री ने जनआशीर्वाद रैली का किया शुभारंभ, जागेश्वर के श्रावणी मेले को दिया राज्य मेले का दर्जा
इस कार्यकर्म के दौरान मुख्यमंत्री ने यहाँ जागेश्वर मंदिर में होने वाली श्रावणी मेला व द्वाराहाट का ऐतिहासिक स्याल्दे बिखौती कौतिक को राज्य मेले का दर्जा देने का भी ऐलान किया। साथ ही साथ उन्होंने अल्मोड़ा व पौड़ी में रेल लाइन बिछाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की भी बात कही।
नैनीताल : उत्तराखंड में पार्टी द्वारा आयोजित जनआर्शीवाद रैली का शुभारंभ करने के लिए आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नगर में स्थित रैमजे इंटर कॉलेज के प्रांगण में जनसभा में शामिल हुए। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौजूद लोगों को सम्बोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा उत्तराखंड की सरकार आमजन की साझीदार व सहयोगी है। मुख्य सेवक के रूप में नई कार्य पद्धति लागू की है।
पहले हरेक समस्या का सरलीकरण करेंगे। समाधान फिर निस्तारण करेंगे। समस्या छोटी हो या बड़ी गंभीरता से सुनी जाएगी। दो टूक कहा कि जिला स्तर की समस्याएं अगर सरकार तक पहुंची तो जवाब देना होगा। समस्याओं से जुड़ी कोई भी फाइल निस्तारण के बगैर बंद नहीं होगी।
इस कार्यकर्म के दौरान मुख्यमंत्री ने यहाँ जागेश्वर मंदिर में होने वाली श्रावणी मेला व द्वाराहाट का ऐतिहासिक स्याल्दे बिखौती कौतिक को राज्य मेले का दर्जा देने का भी ऐलान किया। साथ ही साथ उन्होंने अल्मोड़ा व पौड़ी में रेल लाइन बिछाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की भी बात कही। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि वह जो भी घोषणा करेंगे शासनादेश भी कराएंगे। जनसमस्याओं पर फोकस करते हुए सीएम ने स्पष्टï किया कि पटवारी हो या तहसीलदार सभी अपने स्तर से समस्याएं निपटाएंगे।
अब जिम्मेदारी व जवाबदेही तय कर दी गई है। आमजन को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें, तहसील दिवस तय कर दिए गए हैं। प्रत्येक कार्यदिवस पर अधिकारी सुबह 10 से मध्याह्न 12 बजे तक जनसुनवाई कर निदान भी करेंगे। अफसरशाही पर कहा कि प्रदेश में ऊपर से नीचे तक योग्यता के अनुसार फेरबदल किया गया है। ताकि व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें और लोगों की सुनवाई आसान हो सके।
युवाओं को युवा राज्य की रीढ़ बताते हुए सीएम ने कहा, राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे 22 से 24 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। युवा अब रोजगार नहीं मांगेंगे बल्कि सरकार उन्हें विभिन्न योजनाओं के जरिये रोजगार देने योग्य बनाएगी।
आजीविकास विकास केा 119 करोड़ व पर्यटन, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों से जुड़े युवाओं के लिए 200 करोड़ रुपये का पैकेज रखा गया है। यह धनराशि सीधे पात्रों के खातों में पहुंचेगी। वहीं स्वरोजगार को बगैर ब्याज पांच लाख तक लोन भी मिलेगा। कोरोनायोद्धा चिकित्सक, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि के लिए 205 करोड़ रुपये का पैकेज तैयार है।
मुख्यमंत्री द्वारा कहीं कुछ खास बातें
- 10वीं व 12वीं के एक लाख बच्चों को टैबलॉयड देंगे
- राज्य आंदोलनकारियों का चिह्निïकरण, 3100 रुपये पेंशन मिलती रहेगी
- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मेधाओं को 50-50 हजार रुपये की मदद
- छोटे उद्योगों से जुड़े 20 हजार लाभार्थियों को देंगे सीधा लाभ
- महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को विवि का दर्जा देंगे
- अल्मोड़ा, श्रीनगर व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 501 नए पद सृजित होंगे
- एमबीबीएस के स्टाइफंड को बढ़ाकर 17 हजार रुपये किया
- आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातों में पहुंचेंगे 10-10 हजार रुपये
- समूह (ग) व (ख) के लिए वर्ष की छूट
- नई खेल नीति में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन व पुष्टाहार को मिलेगा बजट
यह भी पढ़ें: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस पर किया पलटवार, कहा- कांग्रेस हमें ना दे लोकतंत्र की नशीहत