छत्तीसगढ़ : हाथी के हमले से महिला की मौत
छत्तीसगढ़ में हाथी ने एक महिला की जान ले ली। आपको बता दें जशपुर जिले में एक जंगली हाथी के हमले से 42 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय वन विभाग के एक अधिकारी ने दी। वन विभाग के अधिकारी के अनुसार मामला बादलखोल वन्यजीव अभयारण्य के निकट कुहापानी गांव में जब एक महिला प्रतिमा तिग्गा अपनी सात साल की बेटी के साथ गांव से गुजर रही थी, तभी एक हाथी ने महिला पर हमला कर दिया और घायल होने बाद महिला की मौत हो गयी है ।
बताया जाता है यह महिला प्रतिमा तिग्गा बासधार गांव की निवासी है। जब वह अपनी बेटी के साथ रेंगल गांव से लौट रही थी तभी नदी पार करते समय उनका सामना हाथी हो गया। महिला की बेटी भागने में सफल रही और उसने तुरंत आकर स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी।
आपको बता दें प्रदेश में मानव हाथी संघर्ष की यह घटना नई नहीं है। इससे पहले भी हाथियों ने कई लोगों की जान ली है।