छत्तीसगढ़ : जंगली हाथी संदिग्ध परिस्थतियों में करंट लगने से मौत, जाँच जारी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक जंगली हाथी की करंट लगने से मौत हो गयी । जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करी की हाथी की मौत करंट लगने से हुई है। धरमजयगढ़ वन मंडल के अनुविभागीय अधिकारी के अनुसार सुबह छाल क्षेत्र के बनहर गांव के एक खेत में एक हाथी के मृत पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और मृत हाथी को लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बोर के लिए खींचे गए बिजली के तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है।
किसान मेहतर सिंह से इस बारे में पूछताछ की जा रही है। अधिकारीयों के अनुसार हाथी के पोस्टमार्टम के बाद मामला दर्ज कराया जायेगा। आपको बता दें इस वर्ष ही 29 मार्च को इसी वन विभाग में एक हाथी के बच्चे को मृत पाया गया था। वहीं साल 2020 में, जनवरी से लेकर अक्तूबर के बीच अलग-अलग कारणों से 15 हाथियों की मौत हो गई थी। बता दें कि उत्तरी छत्तीसगढ़ में करीब 250 के आसपास जंगली हाथी रहते हैं।