Chhattisgarh: 1500 आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 लाख से अधिक बच्चों का वजन मापा गया
Chhattisgarh: महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा चलाए जा रहे कुपोषण दूर करो अभियान के तहत 7 जुलाई से वजन त्योहार अभियान का शुभारंभ किया गया है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हरेक आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का वजन मापा गया । साथ ही उनके कुपोषण की जांच की जा रही है। राजधानी रायपुर में अबतक 1500 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में एक लाख से ज्याद बच्चों का वजन मापा गया है। रायपुर में 1800 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जहां वजन त्योहार मनाया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी अशोक पांडेय ने बताया कि 1800 आंगनबाड़ी केंद्रों में लगभग एक लाख 61 हजार बच्चों को प्रतिदिन सुपोषित भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
साथ ही बच्चों का वजन भी मापा जा रहा है, ताकि कुपोषित बच्चों की पहचान करके उनका विशेष ख्याल रखा जा सके। अब तक 1500 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्योहार का लक्ष्य पूरा हुआ है। यह अभियान 16 जुलाई को समाप्त होगा। जिसके बाद पता चलेगा कि जिले में कितने बच्चे कुपोषित हैं।
राजधानी रायपुर के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में सेल्फी जोन भी बनाया गया है। इसमें बच्चों का वजन मापने के बाद मां अपने बच्चे के साथ सेल्फी खिंचवा रही हैं। साथ ही संदेश दिया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा माता-पिता अपने बच्चों का वजन करवाएं और बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए अभियान चलाया गया । अगर बच्चे का वजन कम हो तो उसे विशेष पोषक आहार दिए जाने की सीख दी जा रही है।
शहरी क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्लों में जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में वजन त्योहार अभियान मना रहे हैं। विधायक सत्यनारायण शर्मा ने पिछले दिनों ग्रामीण विधानसभा के अनेक केंद्रों का निरीक्षण किया। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी भी गांव-गांव जाकर जांच कर रहे हैं। ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे अपने बच्चों का वजन अवश्य कराएं।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत