Chhattisgarh: 2 दिनों से बंद है कोरोना वैक्सीनेशन अभियान, आज भी नहीं लगेगी वैक्सीन
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गत दो दिनों से वैक्सीनेशन प्रोग्राम बंद रहा है। सोमवार को भी रायपुर से वैक्सीन नहीं भेजा गया है। ऐसे में मंगलवार को भी बिलासपुर में लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाएगा। स्वास्थ्य विभाग यह भी जानकारी नहीं दे पा रहा है कि अब टीके की खेप कब आएगी। ऐसे में आने वाले दिनों में भी वैक्सीन प्रोग्राम बंद रहने की आशंका रहेगी।
अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) बिलासपुर में कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए लोग जागरूक हो चुके हैं और सभी वैक्सीन लगवाना चाह रहे हैं। मगर ऐसे समय पर वैक्सीन टीका की कमी होने लगी है। मौजूदा स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के पास एक भी डोज नहीं बची है। जबकि टीका आते ही हजारों की संख्या में जिलेवासी वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ रहे हैं। शासन स्तर पर सिर्फ यह जानकारी दी गई है कि दिल्ली से टीके भेजने की जानकारी नहीं दी गई है।
ऐसे में वैक्सीन कब मिलेगा, यह स्थिति साफ नहीं कर पा रहे हंै। रायपुर से यह भी कहा गया है कि आने वाले दिनों में जब भी टीका आएगा, उसकी जानकारी देकर वैक्सीन दिया जाएगा। जिला वैक्सीन अधिकारी डा. मनोज सैमुअल ने जानकारी दी है कि मंगलवार को टीकाकरण संचालित नहीं किया जाएगा। वैक्सीन आने वाले कुछ दिनों तक प्रभावित रह सकता है। वैक्सीन आने के बाद फिर से अभियान संचालित किया जाएगा।
चयनित निजी अस्पतालों में लगा रहे टीके
सरकारी वैक्सीनेशन केंद्रों में टीका की कमी होने की वजह से टीकाकरण के लिए चयनित निजी हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को बाध्य होना पड़ रहा है। वहां लोग निर्धारित शुल्क देकर टीका लगवा रहे हैं। इन हॉस्पिटल में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। ऐसे में जिन्हें बेहद जरूरी है वे इन हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैे।
Chhattisgarh में 5 त्योहारों की मिलेगी छुट्टी, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान