
Chhattisgarh: कोरबा में हुआ था अनोखा प्रदर्शन, दिल्ली के नाम पर अब वायरल वीडियो
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ से इस एक वीडियो खूब वायरस हो रहा है सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खराब सड़कों के खिलाफ प्रदर्शन का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि कुछ लोग इसे वायरल करते हुए दिल्ली का बता रहे हैं। लेकिन जब वायरल पोस्ट की जांच की तो पता चला कि छत्तीसगढ़ के कोरबा के एक वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए ऑनलाइन टूल्स की मदद ली गयी साथ ही वीडियो में दिख रहे शख्स से भी बात की गई। पड़ताल के लिए जब पूरा वीडियो देखा गया तो वीडियो में दिखा कि एक जगह कोरबा लिखा हुआ था।
ज्ञात हो है कि छत्तीसगढ़ का एक जिला कोरबा है। इस क्लू के आधार पर जांच की गई साथ ही कई वेबसाइट पर वीडियो से संबंधित जुड़ी हुई खबरें मिलीं। जिसमें बताया गया कि छत्तीसगढ़ के कोरबा में खराब सड़कों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध का ये अनोखा तरीका अपनाया था।
वीडियो में दिख रहे छत्तीसगढ़ के आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विशाल केलकर ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी कि कोरबा में सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। कई बार शिकायत करने के बाद भी जब शासन और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनता और नेताओं को चेताने के लिए यह अनोखा प्रदर्शन किया था।
Chhattisgarh: कसम पूरी हुई और 20 साल बाद कटी दाढ़ी, पूरे शहर में खुशी का माहौल