Chhattisgarh: मछली पकड़ने गए चाचा-भतीजे की आकाशीय बिजली गिरने से मौत
Chhattisgarh: मंगलवार देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से छत्तीसगढ़ के कोरबा में 3 अलग-अलग घटनाओं में चाचा-भतीजा की मौत हो गई। वहीं, 8 साल का बच्चा और महिला झुलस गए हैं। मरने वालों में 14 साल का बच्चा भी शामिल है। अपने चाचा के साथ मछली पकड़ने के लिए बच्चा भी साथ गया था। बच्चे और महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है। हादसा बांकीमोंगरा, बांगो और सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुए हैं।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बांकीमोंगरा क्षेत्र के भद्रापारा निवासी 26 वर्षीय रामसिंह धनवार अपने 14 साल के भतीजे घुड़देवा निवासी बैसाखू के साथ छत घाट पर 6 बजे शाम करीब मछली पकड़ने गया था। दोनों घर लौट ही रहे थे कि तभी गरज-चमक के साथ तेज बरसात होने लगी। इससे पहले कि चाचा-भतीजे वहां से लौटते कि आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गयी। सूचना मिलने पर पुलिस उन्हें SECL के अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दूसरी ओर बांगो क्षेत्र के लमना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 साल का देवसाय घायल हो गया। वह अपने पिता के साथ घर की बाड़ी में ही बकरी चरा रहा था। आकाशीय बिजली गिरने से बच्चे की शरीर और चेहरा पूरी तरह झुलस गया। जानकारी मिलते ही 112 की टीम गांव के आस-पास मौजूद हाथियों के झुंड को पार कर पहुंची और बेहोश बच्चे को CHC में भर्ती करवाया। वहीं शहर के DDM रोड पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तुलसी नगर निवासी राधा बाई गंभीर रूप से झुलस गईं।
Chhattisgarh: बीते 24 घण्टे में 56 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि