Chhattisgarh

छत्तीसगढ़:अपराध ,भ्रष्टाचार और सट्टेबाजी का गढ़ बना प्रदेश – संतोष पांडेय

छत्तीसगढ़ को जिन हाथों में सौंपा गया है वही छत्तीसगढ़ को लूट रहे हैं। छत्तीसगढ़ संगठित भ्रष्टाचार नशे और सट्टेबाजी का गढ़ बन गया

छत्तीसगढ़: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे ने राज्य में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दों को संसद में उठाया। संतोष पांडे ने लोकसभा में शायरी के साथ अपनी बातचीत शुरू की उन्होंने कहा मांझी चला गया था पहले अपनी ही पद वालों से रामेश्वर ऐसा डोली लुट गई धोखेबाज कहारों से…

सांसद संतोष पांडे ने कहा कि छत्तीसगढ़ को जिन हाथों में सौंपा गया है वही छत्तीसगढ़ को लूट रहे हैं। छत्तीसगढ़ संगठित भ्रष्टाचार नशे और सट्टेबाजी का गढ़ बन गया है प्रदेश के अवसर कोयला माफिया के रूप में काम कर रहे हैं। हाल ही में एचडी में कोयला से संबंधित वसूली के रैकेट का भी पर्दाफाश किया है।

दीपिका का समर्थन में उतरी स्वरा भास्कर, बोली – उन्हें अभिनेत्रियों के कपड़े देखने से फुर्सत मिलती तो…

संतोष पांडे ने लोकसभा में कहा कि जो भी कार्यवाही की गई है इसमें आप शुरू की संलिप्तता उजागर हुई है उच्च अधिकारियों और नेताओं के इस अवैध गठजोड़ से स्थित काफी भयावह होती जा रही है। जैसे कोयला मामले की जांच भारत सरकार करवा रही है वैसे ही भारत सरकार छग में शराब में हो रहे संगठित भ्रष्टाचार और महादेव बुक सट्टा एक मामले की भी जांच करवाएं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो प्रदेश के कई प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शराब और सत्य के संगठित भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: