
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की मांग, 50 लाख का हो बीमा कवर
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा और छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने 50 लाख बीमा कवर का शीघ्र आदेश जारी करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। कोरोना संकट काल में जान गंवाने वाले कार्मिकों का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा है। इसलिए सरकार से मदद की गुहार लगाई गई है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड : करनाल के गांवों में हो रही है कोरोना की बढ़ोतरी

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत, प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, लैलूंन भारद्वाज समेत अन्य लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बीमा का लाभ दे रही है। पांच मई 2021 को जारी आदेश में यूपी सरकार ने कोविड के रोकथाम ड्यूटीरत किसी भी विभाग के कर्मचारियों के कोरोना पाजिटिव होने के कारण के मृत्यु होने पर उसके आश्रित को 50 लाख का बीमा राशि स्वीकृत करने का आदेश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में 11 से 18 मई तक पूरे प्रदेश में रहेगा सख्त कोविड कर्फ्यू
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि महामारी के रोकथाम, उपचार व उसके बचाव के लिए चिकित्सा विभाग के अलावा भारी संख्या में अन्य विभाग के कार्मिक दिन रात ड्यूटी में लगे हुए हैं। उन्हें ज्यादा संक्रमित होने की आशंका बनी रहती है। कोविड-19 के संक्रमण से मृत्यु की दशा में उनके आश्रितों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा मृतक के आश्रित को एकमुश्त 50 लाख की अनुग्रह धन राशि स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया है।