
छत्तीसगढ़ः तेज रफ्तार बस पलटी, 3 लोगों की मौत
वहीं घायल दर्जनों लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती किया।
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताने की हादसा एक तेज रफ्तार बस पलटने से हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया वहीं घायल दर्जनों लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती किया।
देर रात भूकंप से कांपा दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत, तेज झटके हुए महसूस
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस वासुदेव रायगढ़ से घरघोड़ा रोड पर जा रही थी। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के समारोह में और अमली डी के बीच बस अनियंत्रित हो गई इस दौरान बस ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी और फिर बस पलट गई जिसमें सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दे कि हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल उसको बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।