Chhattisgarh: कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त, 24 घंटे में आएं 48 नए मरीज
Chhattisgarh: कोरोना संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ में रोजाना राहत की खबरें आ रही हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे 48 मरीज रिपोर्ट हुए, जिनमें से सबसे ज्यादा 11 मरीज कोरबा में मिले, जबकि इसके बाद कांकेर में 4 मरीज और जशपुर में 5 रिपोर्ट हुए।
बीते 2 दिनों से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की रायपुर में मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, तो सिर्फ 2 लोगों में शुक्रवार को संक्रमण की पुष्टि हुई।
कोरोना को मात देते हुए बीते 24 घंटे में 62 और मरीज ठीक हुए है अब एक्टिव मरीजों की संख्या 931 जा पहुंची। लेकिन, सबसे बड़ी राहत यह है कि सभी 28 जिलों में 100 के नीचे एक्टिव मरीजों की संख्या आ गई है। सबसे ज्यादा बस्तर में 98 मरीज
सबसे कम बेमेतरा में 3 मरीज हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई।
टीकाकरण में छत्तीसगढ़ 5वें स्थान पर
देश में छत्तीसगढ़ 5वें स्थान पर है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण में राज्य में 54 प्रतिशत लोगों को 60 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के 74 और 18 से अधिक आयुवर्ग के कोरोना का पहला डोज लग चुका है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। छत्तीसगढ़ के ऊपर कर्नाटक, हरियाणा, मध्यप्रदेश, दिल्ली जैसे बड़े राज्य हैं।
Chhattisgarh: 21 लाख किसानों के खाते में दूसरी किस्त का हुआ भुगतान