छत्तीसगढ़: भाजपा के खिलाफ वोट कर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाएँ- सीएम बघेल
भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताओं का एक पोस्टर ट्वीट किया जिसमें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिखाई दे रहे हैं।
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। इस उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होना और 8 दिसंबर को प्रणाम जारी किए जाएंगे भानुप्रतापपुर में कांग्रेसी विधायक कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी मैदान में उतरी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने यहीं से पूर्व विधायक रहे ब्रह्मानंद नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया है।
आपको बता देंगे मोहन प्रतापपुर उप चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है। जवानी जन के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी एक ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। सीएम बघेल ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में फंसे भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताओं का एक पोस्टर ट्वीट किया जिसमें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिखाई दे रहे हैं।
फरार चल रहे सपा विधायक और भाई रिजवान की अग्रिम जमानत पर सुनवाई 5 दिसंबर को
मुख्यमंत्री ने पोस्टर में नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर पर आपत्ति जताई उन्होंने कहा भाजपा पर प्रधानमंत्री का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के आरोपी की तस्वीर के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी की तस्वीर लगाकर भाजपा उनका अपमान कर रही है। प्रधानमंत्री का अपमान देश नहीं सहेगा भाजपा के खिलाफ वोट का प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाएं।
बलात्कार के आरोपी की तस्वीर के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी की तस्वीर लगाकर भाजपा उनका अपमान कर रही है।
हमारे प्रधानमंत्री का अपमान देश नहीं सहेगा।
भाजपा के खिलाफ वोट कर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाएँ। @narendramodi #कामVSकांड pic.twitter.com/vSfPtcXUMr
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 30, 2022
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल गुजरात से लौटने के बाद अब भानुप्रतापपुर चुनाव में मोर्चा संभाल लेंगे वह 3 दिन तक लगा था ताबड़तोड़ जनसभा का रोड शो करेंगे।